सोनीपत: होली पर डिजाइनर पिचकारी और हर्बल गुलाल की मांग बढ़ी

सोनीपत: होली पर डिजाइनर पिचकारी और हर्बल गुलाल की मांग बढ़ी
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: होली पर डिजाइनर पिचकारी और हर्बल गुलाल की मांग बढ़ी


सोनीपत, 23 मार्च (हि.स.)। जिला सोनीपत के शहर गोहाना, गन्नौर, खरखौदा के बजार में होली के रंग में पूरी तरह रंगे नजर आ रहे हैं। दुकानदारों की मानें तो दो-तीन दिन से ग्राहक रंगों और पिचकारियों की खरीद के लिए पहुंच रहे हैं। सबसे अधिक मांग हर्बल कलर्स और चाइनीज आइटमों की है। इसके साथ ही बच्चों के लिए इस बार डिजाइनर पिचकारियां बाजार में उपलब्ध हैं।

रंगों की दुकान सजाने वाले दुकानदारों का कहना है कि पिछले दो-तीन दिन से होली के लिए ग्राहकों ने खरीदारी शुरू कर दी है। ग्राहकों को इस बार हर्बल कलर्स और बच्चों को डिजाइनर पिचकारियां, बम, प्रेशर गन अधिक पसंद की जा रही हैं। दुकानदार सुरेश ने बताया कि डिजाइनर पिचकारियों की कीमत 100 रुपये से लेकर लगभग 1200 रुपये तक है। हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल भी दाम में किसी तरह का कोई अंतर नहीं आया है। वहीं होली का पर्व नजदीक आते ही बाजार में भीड़ अधिक बढ़ गई है।

बजारों में भीड़ बढने लगी है जाम की स्थित बनी हुई है, जिससे निपटने के लिए पुलिस व प्रशासन द्वारा उपाय किए जाने की जरुरत गहसुस की जा रही है। बाजार में पार्किंग की व्यवस्था न होने की वजह से भी जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे राहगीरों की मुश्किलें ज्यादा बढ़ हुई है। सड़कों पर खड़े वाहन, फल-सब्जी बेचने तथा अन्य सामान की रेहड़ियां लगाने वालों ने भी अतिक्रमण किया हुआ है। लेकिन पुलिस विभाग व नगरपालिका बाजार में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान नहीं चला रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story