जींद में समस्याओं को लेकर सर्वखाप जनकल्याण मंच ने किया प्रदर्शन
जींद, 3 नवंबर (हि.स.)। सर्वखाप जन कल्याण मंच ने शुक्रवार को किसानों को पेश आ रही मुश्किलों सहित अन्य सामाजिक समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया और नायब तहसीलदार प्रवीण कुमार को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारी संगठन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सर्वजातीय कंडेला खाप व भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने कहा कि सरकार इन मांगों को लेकर तुरंत प्रभाव से एक्शन ले, जिसके लिए सरकार को एक माह का समय दिया जाता है।
अगर इन मांगों को लेकर सरकार ने कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की तो दिसंबर में कैथल में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुला कर जींद की धरती पांडू पिंडारा में राष्ट्रीय सत्र की एक महापंचायत बुलाई जाएगी। इसमें उत्तरी भारत की सभी खाप पंचायतें सामाजिक संगठन व किसानों से जुड़े सभी संगठन एकत्र होकर एक बड़े आंदोलन की घोषणा करेंगे।
उन्होंने हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव, एक गांव में एक गौत्र में शादी पर रोक लगाने, जींद में युवाओं की बेरोजगारी कम करने हेतु बड़ा औद्योगिक कारखाना लगाने की मांग की, ताकि जिले में 15 हजार युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके साथ ही कहा जिला जींद के विकास के लिए हरियाणा सरकार विशेष पैकेज की घोषणा करे। गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए। जींद के मेडिकल कॉलेज में ओपीडी जल्द शुरू की जाए व जींद के लोगों को इसमें नौकरी के अवसर दिए जाएं। यह मांग भी की कि मनरेगा स्कीम को कृषि के साथ जोड़ा जाए, हरियाणा में सफाई मजदूर की संख्या बढ़ाई जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।