सोनीपत: अखिल भारतीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में दिल्ली विश्वविद्यालय विजेता

सोनीपत: अखिल भारतीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में दिल्ली विश्वविद्यालय विजेता
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: अखिल भारतीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में दिल्ली विश्वविद्यालय विजेता


-दिल्ली विश्वविद्यालय की संदीप्ति राव को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला

-एसआरएम चेन्नई बनी लॉन टेनिस प्रतियोगिता की उपविजेता

सोनीपत, 4 दिसंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला लॉन टेनिस प्रतियोगिता में लॉन टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल में दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली ने एसआरएम, चेन्नई को पराजित कर विजेता बनी, जबकि प्रतियोगिता की उपविजेता एसआरएम,चेन्नई की टीम बनी। दिल्ली विश्वविद्यालय की संदीप्ति राव को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

डीसीआरयूएसटी, मुरथल में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला लॉन टेनिस प्रतियोगिता में लॉन टेनिस प्रतियोगिता खेली गई। प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न क्षेत्रों की 16 टीम शामिल हुई। समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि हमें नियमित रूप से खेल खेलना चाहिए । खेल हमारी स्वस्थ और सफल जीवन में निखार करता है।

प्रतियोगिता के आयोजक सचिव व खेल निदेशक डॉ. बिरेन्द्र सिंह हुड्डा ने बताया कि फाइनल दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली व एसआरएम, चेन्नई के बीच खेला गया। दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली की टीम ने एसआरएम, चैन्नई को 2-1 से हराकर विजेता बनी। तीसरे व चौथे स्थान के लिए जैन विश्वविद्यालय, बैंगलूर व मद्रास विश्वविद्यालय, मद्रास के बीच खेला गया। जैन विश्वविद्यालय, बैंगलूर ने मद्रास विश्वविद्यालय, मद्रास को 2-0 से पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि मद्रास विश्वविद्यालय की टीम ने चौथा स्थान प्राप्त किया

प्रो. रेखा छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. सुखदीप सिंह, प्रतियोगिता के आयोजक सचिव व खेल निदेशक डॉ. बिरेन्द्र सिंह हुड्डा,प्रों. सुरेन्द्र दहिया,प्रो.अमिता मलिक, प्रो.सुमन सांगवान, प्रो.सुमन गुलिया, ,पंजाब विश्वविद्यालय के खेल उपनिदेशक राकेश मलिक, कोच निखिल हुड्डा, कोच बीरबल वढेरा व कोच राहुल आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story