गुरुग्राम: दिव्या पाहुजा मर्डर केस में दिल्ली की एक युवती गिरफ्तार

गुरुग्राम: दिव्या पाहुजा मर्डर केस में दिल्ली की एक युवती गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: दिव्या पाहुजा मर्डर केस में दिल्ली की एक युवती गिरफ्तार


-अब तक चार लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

-गुरुग्राम बस अड्डे के पास होटल सिटी प्वायंट में हुई थी युवती की हत्या

गुरुग्राम, 8 जनवरी (हि.स.)। यहां बस अड्डे के निकट होटल सिटी प्वायंट में गैंगस्टर संदीप गाड़ौली की पूर्व प्रेमिका दिव्या पाहुजा की हत्या के मामले में एक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हालांकि अब तक दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।

गौरतलब है कि होटल सिटी प्वायंट में एक महिला की हत्या की सूचना सेक्टर-14 पुलिस को तीन जनवरी 2024 को पुलिस को मिली थी। इस सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। पता चला कि होटल में दिव्या पाहुजा निवासी बलदेव नगर गुरुग्राम उम्र 27 वर्ष की हत्या की गई है। उसकी बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए कहीं बाहर ले जाया गया है। मृतिका की बहन की शिकायत पर थाना सेक्टर-14 में केस दर्ज किया गया। अपराध शाखा सेक्टर-17 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी अभिजीत, ओमप्रकाश व हेमराज को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में एक महिला आरोपी को सोमवार को गुरुग्राम से काबू किया है। आरोपी महिला की पहचान मेघा निवासी गांव मित्राऊ एक्सटेंशन नजफगढ़ दिल्ली उम्र-20 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी युवती मेघा ने दिव्या पाहुजा की हत्या में प्रयोग किया गया हथियार, मृतका के दस्तावेज एवं निजी सामान को छुपाने/फेंकने में मुख्य आरोपी अभिजीत की मदद की थी। आरोपी युवती को सोमवार को अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान मेघा की इस घटना में संलिप्तता व हत्या में प्रयोग किया गया हथियार, मृतका के दस्तावेज एवं निजी सामान के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story