जींद : आम आदमी पार्टी जींद की धरती से कर रही बदलाव की शुरुआत: डा. सुशील गुप्ता
जींद, 24 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डा. सुशील गुप्ता ने कहा कि 28 जनवरी को जींद में बदलाव रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान पहुंच रहे हैं। जींद हरियाणा की राजनीति का गढ़ है। वे बुधवार को यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जींद ने नेता तो बहुत बनाए, लेकिन जींद की व्यवस्था किसी ने नहीं बदली। आम आदमी पार्टी जींद से हरियाणा के बदलाव की शुरुआत कर रही है, ताकि हरियाणा में दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, 24 घंटे मुफ्त बिजली, युवाओं को रोजगार, किसानों को सम्मान और महिलाओं को बराबरी का अधिकार मिल सके। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो भी वादे आम आदमी पार्टी करती है पहले जिन राज्यों में सरकार है वहां लागू करती है। आज हरियाणा की व्यवस्था बिल्कुल खराब हो चुकी है। यही कारण है कि सीएम मनोहर जहां भी जाते हैं पहले पुलिस को भेज कर लोगों को चुप कराने का काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हरियाणा का हर वर्ग परेशान है लेकिन सरकार अपने घमंड में रहती है। पोर्टल से किसान और फैमिली आईडी से जनता परेशान है। देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार, सबसे ज्यादा अपराध हरियाणा में है। इस बेरोजगारी के बीच में सरकार सरकार हरियाणा के पढ़े लिखे युवाओं को मजदूर बना कर युद्ध ग्रस्त क्षेत्र इजरायल में भेज रही है। जहां से हर देश अपने नागरिकों को निकाल रहा है। हरियाणा के युवा इसलिए जा रहे हैं कि भूख से अच्छा है, गोली खाकर मर जाएं लेकिन सरकार बताए कि इजरायल जाने वाले युवाओं की जान का जिम्मेदार कौन होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।