फतेहाबाद: डीईईओ से मिल प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की रखी समस्याएं
जल्द जारी होगी जेबीटी की वरिष्ठता सूची : डीईईओ
फतेहाबाद, 28 फरवरी (हि.स.)। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की नवगठित जिला फतेहाबाद इकाई ने बुधवार कोडीईईओ वेद दहिया से उनके कार्यालय में मुलाकात की। उनके समक्ष प्राथमिक शिक्षकों से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं व मांगों को रखा। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य चेयरमैन देवेन्द्र दहिया ने नवगठित जिला कार्यकारिणी का परिचय जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से करवाया जिस पर उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई दी व पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया ।
बैठक में नवनियुक्त जिला प्रधान विकास टुटेजा ने जेबीटी शिक्षकों के लंबित मैडिकल बिल फाइलों के कार्यालय में लम्बे समय से अटके रहने व बजट जारी न होने का मुद्दा उठाया। इस पर डीईईओ ने बताया कि लंबे समय से अनुभाग अधिकारी का पद रिक्त रहने से मेडिकल बिल प्रतिपूर्ति मामले लम्बित है जिनको अब अनुभाग अधिकारी की नियुक्ति के बाद जल्द से जल्द निपटाया जाएगा व निदेशालय से बजट प्राप्त होते ही बजट जारी कर दिया जाएगा। जिला महासचिव योगेंद्र वर्मा ने लम्बे समय से सैंकड़ों शिक्षकों की एलटीसी की राशि जारी न होने का मुद्दा उठाया। इस पर डीईईओ ने कहा कि एलटीसी बजट प्राप्त होते ही सभी की राशि जारी कर दी जाएगी।
राज्य चेयरमैन देवेंद्र दहिया द्वारा लंबित एसीपी मामलों के शीघ्र निपटान की मांग करने पर डीईईओ ने कहा कि जल्द ही एक कमेटी बना कर लम्बित मामलों की समीक्षा उपरांत एसीपी मामले निपटा दिए जाएंगे। जिला कोषाध्यक्ष पवन चमारखेड़ा ने 2017 में नियुक्त जेबीटी के एरियर भुगतान व बच्चों के परीक्षा पेपर समय पर प्रिन्ट कराकर स्कूल में पहुंचाने की बात रखी जिस पर आश्वासन दिया गया कि एरियर के लंबित मामलों का जल्द निपटारा किया जाएगा व सभी स्कूलों में पेपर समय पर पहुंचाने का वे हरसंभव प्रयास करेंगे। संघ के राज्य कानूनी सलाहकार दलीप बिशनोई द्वारा जिले की वरिष्ठता सूची 12 साल से लंबित रहने की मांग उठाने पर डीईईओ ने कहा कि वे यह कार्य आगामी 8-10 दिनों में पूरा करवाने के लिए प्रयासरत है और जल्द ही वरिष्ठता सूची जारी की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।