गुरुग्राम: भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने पर हो रहा काम: राव नरबीर सिंह

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने पर हो रहा काम: राव नरबीर सिंह


-गुडग़ांव चैम्बर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल ने उद्योग मंत्री से की भेंट

गुरुग्राम, 23 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य तथा पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा में सकारात्मक सोच के साथ औद्योगिक इकाइयों के विकास के लिए समन्वित प्रयास जाएंगे। प्रदेश में उद्योगों के विकास के लिए अनुकूल नीतियों और वातावरण के साथ प्रशासनिक स्तर पर भी सहयोगात्मक भाव रहेगा। कैबिनेट मंत्री ने यह बात शनिवार को गुडग़ांव चैम्बर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान कही।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चैम्बर के फाउंडर प्रेसिडेंट पी. के जैन ने किया। इस भेंट में उद्योगों के हित में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान उद्योगों की समस्याओं, नियमों के सरलीकरण, रोजमर्रा के कार्यों में आने वाली समस्याएं आदि पर भी विस्तार से चर्चा की गई। राव नरबीर सिंह ने प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की साख में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है। विकास में समग्रता को अपनाया गया है।

भारत विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। सरकार इस पर तेजी से काम कर रही कि भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन सके।

उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण यात्रा में हरियाणा प्रदेश व प्रदेश में स्थापित औधोगिक इकाइयों का भी प्रमुख योगदान रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए निवेश को आकर्षित करके और मौजूदा निवेशों को पोषित करके रोजगार सृजन, कौशल विकास और सतत विकास पर जोर देने के साथ औद्योगिक विकास को नए सिरे से जोर देने पर बल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार और उद्योग एक दूसरे के पूरक है। इन दोनों की सहभागिता से ही राज्य का विकास संभव है। कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उद्योगों की मांगों और सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उद्योग और सरकार को कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना होगा ताकि प्रदेश की अर्थव्यवस्था और मजबूत हो सके। हरियाणा की मौजूदा सरकार उद्योगों के विकास के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखती है और भविष्य में भी इसे प्राथमिकता देगी। प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान भेंट के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि उद्योग नीति और उससे संबंधित मुद्दों पर उद्योग जगत के साथ विशेष बैठक आयोजित की जाएगी।

गुडग़ांव चैम्बर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री के सदस्यों ने मंत्री राव नरबीर द्वारा उद्योगों के प्रति दिखाए गए सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में विकास जैन (प्रेसिडेंट), अरुण खन्ना, सुनील सभरवाल, डी.डी. गोयल, मोहित मलिक, एस.के. आहूजा, और बीना सोडी जैसे प्रमुख सदस्य शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story