किसानों की समस्याओं पर प्रशासन गंभीर: दहिया
पानीपत, 22 दिसंबर (हि.स.)। पानीपत उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया से भारतीय किसान यूनियन के स्थानीय प्रतिनिधियों के एक शिष्टमंडल ने सोमवार को जिला सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में मुलाकात कर किसानों से जुड़ी लंबित समस्याओं को उनके समक्ष रखा और शीघ्र समाधान की मांग की। बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने शुगर मिल में रैंप बनवाने, सिवाह से पानीपत तक बिजली की तारों को हटवाने, बुडशाम के कच्चे रास्ते पर पोल को हटवाने संबंधित समस्या थी। यही नहीं किसान प्रतिनिधि मंडल ने इसराना क्षेत्र में बंद पड़े इफको केंद्र को पुन: शुरू करवाने सहित कई अन्य मांगें भी उपायुक्त के समक्ष रखीं। किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उपायुक्त डॉ. विरेंदर कुमार दहिया ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
डॉ दहिया ने कहा कि किसान हमारे देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। सरकार किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और किसी भी किसान के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। गन्ना भुगतान जैसी लंबित समस्याएं गंभीर विषय हैं और इन्हें लेकर गंभीरता से विचार कर समाधान किया जाएगा। प्रशासन का यह दायित्व है कि किसानों को उनका हक समय पर मिले। उपायुक्त ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा उठाए गए प्रत्येक मुद्दे की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी और जो भी समाधान प्रशासनिक स्तर पर संभव होगा, उसे प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाएगा।
इस अवसर पर एसडीएम मनदीप ने बताया कि किसानों द्वारा रखी गई सभी समस्याओं पर विचार किया जा रहा है और प्रशासन समाधान की दिशा में कार्य कर रहा है। उपायुक्त डॉ. विरेंदर कुमार दहिया ने एसडीएम मनदीप को किसान प्रतिनिधिमंडल की शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए। बैठक में भारतीय किसान यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह, उपप्रधान अंकित, युवा प्रधान बिंटू मलिक, जयकुमार, वेद दीवाना, रणवीर सहित कई अन्य किसान नेता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

