यमुनानगर: राशन डिपो पर मिली खामियां, सील कर आगामी कार्रवाई शुरू
-राशन वितरण में गड़बड़ी की मिल रही थी शिकायत
-खाद्य आपूर्ति विभाग ने की कार्रवाई
यमुनानगर, 22 नवंबर (हि.स.)। जगाधरी स्थित मुखर्जी पार्क में राशन डिपो पर लगाई सील को बुधवार को खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियो ने सील लगे ताले को तोडा गया और अंदर रखे स्टॉक की जांच की। जगाधरी की गंगानगर कॉलोनी में पिछले 2 महीने से राशन वितरण नहीं हो रहा था। जिसकी शिकायत लगातार विभाग को मिल रही थी। जिसको लेकर आज खाद्य आपूर्ति निरीक्षक विभु अपनी टीम के साथ पहुंचे।
उन्होंने बताया कि यह डिपो ज्योति रानी के नाम से चल रहा है और मुखर्जी पार्क वाले डिपो से अटैच है | जब गंगानगर वाले डिपो पर जाकर देखा तो वहां पर अनाज नहीं था। लेकिन जब विभाग के कर्मचारी मुखर्जी पार्क वाले मुख्य डिपो पर पहुंचे तो डिपो पर ताला लगा मिला और लाभार्थी राशन लेने के लिए इंतजार मे खड़े थे। डिपो संचालक को विभाग के अधिकरियों ने कई बार फ़ोन किया लेकिन संचालक ने अपना फ़ोन बंद किया हुआ था। घंटों इंतजार के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारीयों ने डिपो को सील कर दिया।
पता चला की गेंहू 143 क्विंटल मशीन में खड़ी थी पर लेकिन जब जांच की गई तो 87 क्विंटल गेहूं पाई गई। और जब चीनी को मशीन में जांच की गई तो चीनी रिकॉर्ड में आठ क्विंटल थी और साढ़े चार क्विंटल मौके से मिली। सरसों का तेल रिकॉर्ड में 1100 लीटर था पर लेकिन मौके पर 1800 लीटर के लगभग तेल पाया गया।
वही मौके पर पहुंचे अधिकारी सुखचैन सिंह ने बताया कि हमारी जांच में गेहूं के स्टॉक को कम पाया गया है। उसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी। वहीं गंगानगर वाले अटैच डिपो पर ताला लगाकर चाबी ले ली गई है। और जल्द कार्यवाही की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।