झज्जर: दीपेंद्र हुड्डा ने बूथ कार्यकर्ताओं को सौंपी चुनाव के लिए जिम्मेदारी
-सबको इस हकीकत का पता है कि हरियाणा में किस सरकार ने काम किया : दीपेन्द्र हुड्डा
झज्जर, 10 फरवरी (हि.स.)। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शनिवार को बूथ कार्यकर्ताओं को चुनाव की कमान सौंपी। उन्होंने कहा कि किसी के पास मैं तो किसी के पास बूथ कार्यकर्ता पहुंचें और हमारे किए हुए काम और आने वाले समय में किए जाने वाले काम के बारे में बताएं।
बूथ कमेटियों की बैठक में कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कार्यकर्ताओं को कहा कि अपने आप को दीपेन्द्र हुड्डा मान कर चुनाव प्रचार में जुट जाएं। इस चुनाव में हरियाणा की जनभावना को बचाने की लड़ाई लड़नी है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हर तरह के षड्यंत्र और साजिशें रची जाएंगी, लेकिन इनको नाकाम करने में बूथ कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा है। उन्होंने विश्वास जताया कि चुनाव में जनता का पूरा आशीर्वाद है और कांग्रेस यहां से रिकार्ड मतों से जीतेगी। ये जीत इलाके की जनता की होगी। हरियाणा और इस इलाके को विकास की बुलंदी पर ले जाने की होगी।
दीपेंद्र हुड्डा ने 25 फरवरी को झज्जर में आयोजित होने वाली कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय रैली का भी न्यौता दिया। कार्यक्रम का आयोजन विधायक गीता भुक्कल ने किया था। इस अवसर पर झज्जर हलके में ‘घर घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस’ अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता प्रत्येक गांव, प्रत्येक घर जाकर कांग्रेस पार्टी की उपलब्धि एवं मौजूदा गठबंधन सरकार की नाकामियों के बारे में बतायेंगे। उन्होंने बूथ कमेटियों को आज से ही युद्ध स्तर पर चुनावी तैयारियों में जुटने और वोट पड़ने तक अपना बूथ संभालने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा में बदलाव तय है। हरियाणा के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है कि बीजेपी-जेजेपी जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है। पिछले 1 साल में 35 पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। पिछली बार यानी 2019 में ही लोग बदलाव चाहते थे लेकिन जेजेपी ने मतदाताओं के साथ विश्वासघात कर दिया। इस सरकार ने साढ़े 9 साल में कोई काम किया नहीं, लेकिन इनका अहंकार सातवें आसमान पर है।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।