जींद: उचाना हलके से राजनीति नहीं बल्कि दिल का रिश्ता: दीपेंद्र हुड्डा
जींद, 12 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा का नरवाना जाते समय मंगलवार को पुराने बस स्टॉप पर युवा कांग्रेस नेता संदीप वर्मा की अगुवाई में महिलाओं, युवाओं, प्रमुख लोगों द्वारा स्वागत किया गया। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उचाना हलके से उनका राजनीति नहीं बल्कि दिल का रिश्ता है। हलके के गांवों में जब भी गए हैं, तो यहां के लोगों ने पूरा उत्साह के साथ स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि हलके की सरकार में हिस्सेदारी है, लेकिन उचाना विकास को तरस रहा है। सरकारी कॉलेज उचाना शहर में नहीं है तो यहां कोई पार्क, खेल स्टेडियम भी नहीं है। यहां पर जो काम नजर आ रहे हैं, वह जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार के समय में हुए थे। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उचाना हलके में बदलाव की जो लहर दिखाई दे रही है, वह पूरे हरियाणा में पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि प्रचंड बहुमत से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।