झज्जर: दंगल में पहलवान दिनेश गोयला ने जीता 3.31 लाख का इनाम

झज्जर: दंगल में पहलवान दिनेश गोयला ने जीता 3.31 लाख का इनाम
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: दंगल में पहलवान दिनेश गोयला ने जीता 3.31 लाख का इनाम


दीपक देशवाल दुल्हेड़ा ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर करवाई दंगल की शुरुआत

झज्जर, 4 मार्च (हि.स.)। गांव गोयला कलां के मोनू अखाड़ा में सोमवार को आयोजित महाभारत केसरी दंगल में अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवान को हराकर मेजबान गांव के पहलवान दिनेश ने 3 लाख 31 हजार रुपये का इनाम जीत लिया। दंगल की शुरुआत युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव दीपक देशवाल दुल्हेड़ा ने करवाई।

महाभारत केसरी दंगल में सबसे बड़े इनाम के लिए मुकाबला दिनेश गोयलां व अरुण खरहर के बीच हुआ। इसमें दिनेश ने अरुण को हराकर पहले ईनाम पर कब्ज़ा किया। उन्हें 3.31 लाख रुपये पुरस्कार स्वरूप मिले। दूसरी कुश्ती 2 लाख 21 हजार के लिए मंजीत खत्री व विक्की मोर बरोदा (सोनीपत) के बीच हुई। इसमें मंजीत ने विक्की को हराकर महाभारत केसरी दंगल का दूसरा ईनाम जीता। तीसरे ईनाम एक लाख 51 हजार के लिए भोला कासनी व सोमबीर रूखी (रोहतक) के बीच कुश्ती हुई। दंगल में कई अन्य इनामों के लिए दूर-दूर से आए नामी पहलवानों ने दाव दिखाए।

युवा कांग्रेसी नेता दीपक देशवाल ने उपस्थित पहलवानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। खेलों से जहां हमारा शारीरिक विकास होता है, वहीं मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर खिलाडियों को सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, ताकि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे क्षेत्र व देश का नाम रोशन कर सकें। दंगल के सफल आयोजन के लिए उन्होंने मोनू पहलवान व समस्त आयोजन युवा समिति गोला को बधाई दी। इस मोके पर युवा सचिन जून बहादुरगढ़, सुनील सरपंच खेडका, मोहित गुलिया बादली, सोनू देशवाल, देवेंद्र सरपंच गोयला कलां, हवासिंह, और जयओम मास्टर भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story