सोनीपत: दीनबंधु छोटू राम थे अखंड भारत के समर्थक: कुलपति प्रो.सिंह

सोनीपत: दीनबंधु छोटू राम थे अखंड भारत के समर्थक: कुलपति प्रो.सिंह
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: दीनबंधु छोटू राम थे अखंड भारत के समर्थक: कुलपति प्रो.सिंह


-सरदार पटेल थे दीनबंधु छोटू राम के मुरीद

-संयुक्त पंजाब में जिन्ना के पैर नहीं जमने दिए थे दीनबंधु छोटू राम ने

सोनीपत, 9 जनवरी (हि.स.)। दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के कुलपति प्रो.श्रीप्रकाश सिंह ने मंगलवार को कहा कि दीनबंधु छोटू राम अखंड भारत के समर्थक थे। वे देश का बंटवारा नहीं चाहते थे। उन्होंने कहा कि दीनबंधु छोटू राम ने संयुक्त पंजाब में जिन्ना के पैर जमने नहीं दिए थे। कुलपति प्रो. सिंह ने दीनबंधु छोटू राम की पुण्यतिथि पर विश्वविद्यालय के प्रागंण में स्थित दीनबंधु छोटू राम की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की।

कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि चौ. छोटू राम ने कहा था कि जिन्ना निर्माता न होकर विनाशक थे। उन्होंने मुस्लिम लीग को उभरने नहीं दिया। सर छोटू राम का मानना था कि देश एक रहेगा तो मजबूत रहेगा। कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि दीनबंधु छोटू राम एक ऐसे नेता व समाजसेवी व दार्शनिक व्यक्ति रहे हैं, जिनका मान सम्मान अंखड भारत में आज भी होता है। पाकिस्तान में भी उनका नाम बड़े मान व सम्मान के साथ लिया जाता है। दीनबंधु छोटू राम ने देश के युवा के अंदर राष्ट्रवाद की भावना को पैदा करने का कार्य किया। यही कारण है कि वर्तमान समय में पंजाब, हरियाणा व देश के उत्तर क्षेत्र के युवा देश की सेना में शामिल होकर देश की सीमाओं पर राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं। इलेक्ट्रिकल विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र दहिया, खेल निदेशक डा.बिरेंद्र सिंह हुड्डा, कुलपति कार्यालय अधीक्षक दिनेश दहिया, डा. प्रवेश गहलोत, दिलबाग डागर व रोहतास दहिया आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story