जींद : किसान नेता रिहा नहीं हुए तो किसानों ने खटकड़ टोल प्लाजा किया फ्री
जींद, 19 फ़रवरी (हि.स.)। गिरफ्तार किए गए किसान नेताओं को रिहा किए जाने की मांग को लेकर सोमवार को किसानों ने खटकड़ टोल को पूरी तरह से फ्री करवा दिया। टोल के पास ही किसानों ने धरना दिया और किसानों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर रोष जताया। किसान नेताओं ने साफ कहा कि अगर किसान नेताओं को रिहा नहीं किया गया तो प्रदेशभर के टोल फ्री करवा दिए जाएंगे।
किसान संगठन जनता सरकार मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को किसान व युवा खटकड़ टोल पर एकजुट हुए और टोल को फ्री करवा दिया। किसान नेताओं का कहना था कि सरकार के साथ किसानों की तरफ से बातचीत में शामिल किसान नेता गांव कथूरा निवासी अक्षय नरवाल, उसके साथी गांव मदीना निवासी प्रवीण, गांव कोयल निवासी वीरेंद्र को गढ़ी थाना पुलिस ने संगीन धाराएं लगा कर जेल में डाल हुआ है, जबकि उन्होंने कोई हिंसक कदम नहीं उठाया।
उन्होंने कहा कि रविवार को खटकड़ टोल प्लाजा पर किसान संगठनों के साथ मिल कर धरना शुरू किया गया और एसपी सुमित कुमार से किसान संगठनों की इस मुद्दे पर बातचीत भी हुई। सकारात्मक आश्वासन भी दिया गया, लेकिन किसान नेताओं को रिहा नहीं किया गया है। ऐसे में रोष स्वरूप खटकड़ टोल को फ्री करवाया गया है। उन्होंने कहा कि तीनों को जेल से रिहा किया जाए और दर्ज मामलों को को रद्द किया जाए। उन्होंने चेताया कि अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती तो पूरे हरियाणा को टोल फ्री करवाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।