कैथल: महिला की रिहाई को लेकर सर्वजातीय महापंचायत शुरू करेगी जेल भरो आंदोलन
कैथल, 11 अगस्त (हि.स.)। लव मैरिज से खफा भाई द्वारा बहन की हत्या किए जाने के बाद पुलिस द्वारा नाबालिग युवक की मां की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को गांव की क्योड़क में हुई सर्वजातीय महापंचायत ने फैसला लिया है कि अगर जल्द ही महिला को रिहा नहीं किया गया तो 20 तारीख को गांव क्योड़क से जेल भरो आंदोलन शुरू कर देंगे।
आंदोलन में क्योड़क गांव के लोगों के साथ आसपास के गांववासी भी उनकी मदद करेंगे। रविवार को गांव क्योड़क में राव सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई महापंचायत में लिए गए फैसले का सभी ने एकमत से समर्थन किया। महापंचायत में गांव खुराना के सरपंच राधा कृष्ण ने कहा कि इस मामले में क्योड़क के साथ उनके गांव की 36 बिरादरी मिलकर साथ देगी। अगर जल्द ही अमिता को रिहा नहीं किया गया तो किसान आंदोलन से भी बड़ा आंदोलन होगा। सरकार महिला के साथ नाजायज कर रही है। पुलिस का कहना है की जांच चल रही है। जांच तो चलती रहती है। यह जांच का विषय नहीं है। यह गांव की इज्जत का सवाल है। जिला परिषद के पूर्व पार्षद भाग सिंह खनोदा ने कहा रिलेशनशिप में रहने के लिए मां-बाप की गवाही जरूरी है। यह पूरा मामला गांव की इज्जत का सवाल है।
धी बेटी सब की है और सब की इज्जत बराबर है। कुरुक्षेत्र गुर्जर धर्मशाला के पूर्व ओम प्रकाश राठी ने कहा कि पंचायत में सभी गांव के प्रमुख लोगों ने जेल भरो आंदोलन का फैसला किया है। क्योड़क शांतिप्रिय गांव है। माता अमिता को जल्द रिहा किया जाना चाहिए। कैथल पुलिस जानबूझकर गांव के लोगों को आंदोलन पर मजबूर कर रही है। गांव के सरपंच जसबीर ने बताया कि रविवार को हुई पंचायत में विभिन्न गांव के प्रमुख लोगों और सरपंचों ने हिस्सा लिया। बैठक में 20 अगस्त से जेल भरो आंदोलन शुरू करने का फैसला किया गया है। यह अकेले गांव क्योड़क आंदोलन नहीं है अपितु पूरे इलाके का सामूहिक आंदोलन है। पुलिस को जल्द से जल्द माता अमिता को रिहा कर देना चाहिए। आंदोलन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी कैथल पुलिस की होगी। रविवार को हुई महापंचायत में सुरेश तहसीलदार, गांव दयोरा के सरपंच बीका, कठवाड़ के सरपंच जागर सिंह, गांव घोस के सरपंच सतीश, काकौत के सरपंच मिट्ठू, प्रेम ग्योंग, बलवंत रागी, अनिल मीना,क्योड़क के पूर्व सरपंच रणबीर सिंह, पूर्व सरपंच मोहनलाल शर्मा, नरेश आर्य, अंकित पहलवान व डॉ. सोनू ने हिस्सा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।