हिसार: निर्माण श्रमिक तीन सितंबर को उपायुक्त कार्यालय पर देंगे धरना : विक्रम सिंह
भवन निर्माण श्रमिक संघ हिसार मंडल की बैठक में लिया निर्णय
हिसार, 26 अगस्त (हि.स.)। एटक से संबंधित भवन निर्माण श्रमिक संघ ने अपनी मांगों व समस्याओं के हल के लिए तीन सितम्बर को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना देने की घोषणा की है। इस संबंध में राज्य महासचिव विनोद दड़ौली के संचालन में राज्य प्रधान विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।
बैठक में सभी जिला कमेटी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए जिसमें निर्माण मजदूरों की मांगों बारे तीन सितंबर को उपायुक्त पर किए जाने वाले धरना प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए संघ नेताओं ने कहा कि निर्माण मजदूरों की लंबित मांगों के समाधान को लेकर संगठन लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मजदूरों की कोई सुध नहीं ले रही है और मजदूरों को कोई भी सुविधा समय पर नहीं मिल रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार मजदूरों के कल्याण को लेकर बड़े-बड़े दावे कर उनके साथ भद्दा मजाक कर रही है। भाजपा सरकार पिछले साढ़े नौ वर्षों से श्रमिक कल्याण बोर्ड के पैसों पर कुंडली मारकर बैठी हुई है। सरकार गलत आपत्तियां लगाकर मजदूरों को उनको मिलने वाले लाभ से वंचित कर रही है। भवन निर्माण श्रमिक संघ कई बार श्रम मंत्री तथा बोर्ड के अधिकारियों व उपायुक्त को ज्ञापन देकर मजदूरों की मांगों को पूरा करने व बोर्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की गुहार लगा चुका है, लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। सरकार की अनदेखी के कारण निर्माण मजदूर धक्के खाने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की उपेक्षा के कारण मजदूरों में भारी रोष व्याप्त है। बठैक में एटक के राज्य उपाध्यक्ष एमएल सहगल, दिलबाग सिंह, बलजीत सिंह, धर्मवीर सिंह, सुनील कुमार, सतीश नहाड, पवन कुमार, सुमेर सिंह, वेद प्रकाश, वजीर, मान सिंह, पवन कुमार सुलीखेड़ा आदि भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।