फतेहाबाद : सड़क हादसे में पेट्रोल पंप सेल्मैसन की मौत

फतेहाबाद : सड़क हादसे में पेट्रोल पंप सेल्मैसन की मौत
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद : सड़क हादसे में पेट्रोल पंप सेल्मैसन की मौत


फतेहाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। नेशनल हाइवे पर गांव धांगड़ के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव धांगड़ निवासी अजय ने कहा है कि उसके पिता 55 वर्षीय सुभाष फतेहाबाद में पेट्रोल पंप पर काम करते थे। गुरुवार शाम को वह ड्यूटी के बाद सड़क पर पैदल नेशनल हाइवे पर गांव धांगड़ की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे धांगड़ पुल के पास पहुंचे तो पीछे से आए अज्ञात वाहन के चालक ने वाहन को लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए सुभाष को टक्कर दे मारी और मौके से फरार हो गया। हादसे में सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सुभाष को उपचार के लिए फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल ले गए लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story