हिसार : सड़क हादसे में एक की मौत, वाहन चालक पर केस दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

हिसार, 27 दिसंबर (हि.स.)। क्षेत्र के गांव राजथल के पास हुए सड़क हादसे में

जींद 40 वर्षीय पवन कुमार की मौत हो गई। वह नारनौंद से दवाइयों की सप्लाई देकर लौट

रहा था कि एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार पेड़ से जा

टकराई और पवन कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कार के एयर बैग भी खुले हुए हैं, लेकिन

उनकी फिर भी जान नहीं बच पाई।

बताया जा रहा है कि पवन कुमार मित्तल मेडिकल रानी तालाब जींद में दवाइयों की

सप्लाई का काम करते थे। वे दुकान मालिक की स्विफ्ट कार में नारनौंद गए थे। लौटते समय

गांव राजथल के समीप अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मारी।

टक्कर

इतनी भीषण थी कि कार सड़क पार कर दूसरी दिशा में जाकर एक पेड़ से टकरा गई। गंभीर चोटें

लगने के कारण पवन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद उनके मोबाइल से किसी

राहगीर ने रिश्तेदार मोहित को फोन कर सूचना दी। सूचना मिलने पर मृतक के बेटे जतिन अपने

परिवार के सदस्यों के साथ तुरंत सरकारी अस्पताल नारनौंद पहुंचे।

वहां डॉक्टरों ने पवन

कुमार को मृत घोषित कर दिया। जतिन ने बताया कि उनके पिता के सिर के पीछे और हाथों पर

गंभीर चोटें आई थी।

पुलिस ने मृतक के बेटे जतिन के बयान के आधार पर शनिवार काे अज्ञात वाहन चालक

के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story