हिसार: पत्नी ने रखा था करवाचौथ व्रत, पति की केला खाने से संदिग्ध परिस्थितियों मौत

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: पत्नी ने रखा था करवाचौथ व्रत, पति की केला खाने से संदिग्ध परिस्थितियों मौत


परिवार ने उठाई जांच की मांग, पोस्टमार्टम के लिए लाए

सुहागिनों के त्योहार के दिन उजड़़ा एक महिला का सुहार

हिसार, 1 नवम्बर (हि.स.)। शहर के मिलगेट क्षेत्र स्थित डीसीएम धागा मिल में रात की शिफ्ट में ड्यूटी करने गए एक व्यक्ति की केला खाने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। ऐसे में करवा चौथ पर एक सुहागन का सुहाग उजड़ गया, जो यह मानने को तैयार नहीं है कि उसके पति की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाला मुन्ना सिंह कई वर्षों से मिलगेट स्थित शिवनगर में किराए का मकान लेकर रह रहा था। वह यहां पर डीसीएम धागा फैक्ट्री में हेल्पर की नौकरी करता था। चचेरे भाई अमरनाथ ने बताया कि रोजाना की तरह उसका भाई मुन्ना रात की शिफ्ट में काम करने के लिए फैक्ट्री गया था। फैक्ट्री में प्रवेश करते ही रोजाना केले दिए जाते हैं। मुन्ना ने केला खाया ही था कि बेहोश होकर जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई।

मृतक की पत्नी प्रभा अभी यह मानने को तैयार नहीं है कि सुहागनों के त्योहार पर उसके पति की मौत हो गई और उसका सुहाग उजड़ गया। वह अभी अपने पति के जिंदा होने को लेकर मांग में सिंदूर लगाकर बैठी है। वह करवा चौथ की तैयारी में जुटी हुई थी। मंगलवार रात को ही मेहंदी लगवाकर आई और पार्लर गई। उसे नहीं पता था कि उसके साथ ये सब होने वाला है। महिलाएं उसे समझाने का प्रयास कर रही हैं। फैक्ट्री में काम करने वाले मुन्ना सिंह के दो बच्चे हैं। उसके 16 साल का बेटा व 12 साल की बेटी है। बेटा बीए प्रथम का छात्र है। दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। परिवार के लोग त्योहार पर हुए इस हादसे को लेकर सदमे में हैं।

चचेरे भाई अमरनाथ ने कहा कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। केला खाने से मौत हुई या फिर कोई जहरीला पदार्थ था, जिससे उसके भाई की अचानक मौत हो गई। इसलिए वह शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए नागरिक अस्पताल लेकर आए हैं। जांच अधिकारी एएसआई राजेश का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राथमिक जांच पड़ताल में मामला हार्ट अटैक का लग रहा है, लेकिन मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story