सोनीपत में गाय को रस्सी बांधकर गाड़ी से खींचा, मौत
सोनीपत, 2 जनवरी (हि.स.)। गन्नौर स्थित अंतरराष्ट्रीय फल, फूल एवं बागवानी मंडी में दो युवकों ने गाय के गले में रस्सी बांधकर गाड़ी से खींचा तो गाय की मौत हो गई। गौसेवक की शिकायत पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मंगलवार को केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
गांव अगवानपुर निवासी रवि ने बड़ी थाना पुलिस को बताया कि वह गौरक्षा दल हरियाणा का कार्यकर्ता है। एक कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड आनंद ने कॉल कर सूचना दी कि अंतरराष्ट्रीय सब्जी मंडी में अमित व अरूण क्रूरता के साथ एक गाय के गले में रस्सी बांधकर ले जा रहे थे। गाय नहीं चली नहीं तो उन्होंने गाय के गले में बंधी रस्सी को अपनी गाड़ी से बांध दिया। गाय को गाड़ी से बांध कर खींचने लगे। गाय के गले में बंधी रस्सी खींचने से गाय की मौत हो गई। पुलिस ने गौवंश एवं संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।