जींद: बहन के घर कोथली देने गए युवक का छह दिन बाद हिमाचल में नहर में मिला शव
जींद, 7 अगस्त (हि.स.)। जुलाना कस्बे के वार्ड तीन निवासी युवक का शव हिमाचल प्रदेश में स्थित पार्वती नदी में मिला है। जुलाना निवासी 32 वर्षीय त्रिलोकी चंडीगढ़ में अपनी बहन के घर कोथली देने के लिए 29 जुलाई को गया था। अपनी बहन के घर कोथली देकर त्रिलोकी हिमाचल में घूमने के लिए चला गया।
30 जुलाई को वह हिमाचल के मनीकर्ण में श्रीराम भवन धर्मशाला में कमरा लेकर रूका और 31 जुलाई को घुमने के लिए चला गया। 31 जुलाई के बाद वह लापता हो गया। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कोई भी सुराग नही लगा। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की थी। पुलिस ने मंगलवार को परिजनों को सूचना दी कि हिमाचल की पार्वती नदी में एक युवक का शव मिला है। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान हुई। मृतक के चाचा सुशील ने बताया कि त्रिलोकी घूमने के लिए हिमाचल गया था। लापता होने पर परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नही लगा। पुलिस ने सूचना दी कि हिमाचल की पार्वती नदी में एक शव मिला है। परिजनों को आशंका है कि त्रिलोकी की बादल फटने से डूबने से मौत हुई है। सुशील ने बताया कि त्रिलोकी की चार साल पहले शादी हुई थी। त्रिलोकी को एक डेढ़ साल की लड़की है। त्रिलोकी की मौत से कस्बे में मातम छा गया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।