छात्र पर ईंट से किया जानलेवा हमला, तीन छात्रों पर केस दर्ज
फतेहाबाद, 1 जनवरी (हि.स.)। टोहाना क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते तीन छात्रों द्वारा एक छात्र पर ईंट से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में घायल छात्र के सिर का ऑपरेशन किया गया है। इस मामले में पुलिस ने तीन छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सोमवार को पुलिस को दी शिकायत में गांव मादुवाना निवासी सतीश कुमार ने कहा है कि उसका लडक़े 13 वर्षीय गौरव और 15 वर्षीय कुनाल गांव अमानी के स्कूल में नौवीं व दसवीं में पढ़ते है। कुनाल के साथ स्कूल में गगनदीप, बबलू व कुलदीप निवासी अमानी भी पढ़ते हैं।
कुनाल की उक्त तीनों युवकों के साथ कहासुनी हुई थी। उसने बताया कि स्कूल में छुट्टी के बाद दोपहर को जब उसका लडक़ा गौरव घर जाने के लिए स्कूटी के पास आया तो इसी दौरान गगनदीप ने उसे जान से मारने की नीयत से ईंट उठाकर पीछे से फैंककर मारी जिससे गौरव वहीं गिर गया। उस समय गगनदीप के साथ बबलु व कुलदीप भी थे। इसके बाद स्कूल के अध्यापकों ने गौरव को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे हिसार रेफर कर दिया गया।
गौरव का हिसार के निजी अस्पताल में सिर का ऑपरेशन हुआ है। उसने आरोप लगाया कि गगनदीप, बबलू व कुलदीप ने गौरव को जान से मारने की नीयत से उस पर हमला किया है। इस मामले में पुलिस ने तीनों छात्रों के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित अन्य आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।