सोनीपत में कार लूटने के बाद पुलिस पर जानलेवा हमला
एक आरोपी काबू
सोनीपत, 20 मई (हि.स.)। सोनीपत जिले में सोमवार को आधी रात के बाद तीन लुटेरों ने
बहादुरगढ़ से स्विफ्ट डिज़ायर कार लूटकर फरार होने के बाद पुलिस पर जानलेवा हमला किया।
सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस सतर्क हुई और खरखौदा क्षेत्र में नाकाबंदी की गई। नाके
पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कार को रोकने का प्रयास किया, परंतु लुटेरों ने पुलिस पर
कार चढ़ाने की कोशिश की, जिससे चालक दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें पीजीआई
रोहतक में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मंगलवार की अलसुबह एक आरोपी अखिल,
निवासी परनाला, बहादुरगढ़ को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा
उठाकर फरार हो गए। उनकी तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस उप निरीक्षक चांद
सिंह ने बताया कि वह रात में अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, तभी गांव सिसाना के पास दो
दुर्घटनाग्रस्त कारें दिखाई दीं। सरपंच जगबीर सिंह से बातचीत के दौरान ही लूट की सूचना
मिली, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।
नाकाबंदी के दौरान जैसे ही लूटी गई कार जीओ पेट्रोल पंप के
पास पहुंची, पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन कार सवार बदमाशों ने पुलिसकर्मियों
को कुचलने की कोशिश की। एसआई चांद सिंह और हवलदार संदीप ने कूदकर जान बचाई, लेकिन चालक
दीपक चोटिल हो गया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही फरार आरोपियों
को पकड़ने का दावा कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

