पलवल में जेसीबी ड्राइवर पर फायरिंग, मशीन के शीशे तोड़े
पलवल, 27 जुलाई (हि.स.)। जिले के मुण्डकटी थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन कंपनी में मिट्टी डालने का काम कर रहे जेसीबी ड्राइवर पर बदमाशों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने ड्राइवर पर पहले गोलियां चलाईं, फिर जेसीबी मशीन के शीशे तोड़कर फरार हो गए। मामला जेसीबी से काम न करने को लेकर उपजा विवाद बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, ओरंगाबाद गांव निवासी यशपाल ने मुण्डकटी थाना पुलिस को बताया कि वह अपने गांव में एक निर्माणाधीन कंपनी में मिट्टी डालने का ठेका लेकर जेसीबी मशीन से काम कर रहा था। उसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे और जेसीबी मशीन से काम बंद करने को कहा।
विरोध करने पर आरोपियों ने पहले ड्राइवर पर जानलेवा हमला करते हुए 4-5 गोलियां चलाईं। हालांकि, ड्राइवर ने किसी तरह जेसीबी से कूदकर जान बचाई। इसके बाद हमलावरों ने जेसीबी मशीन के शीशे तोड़ दिए और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। ड्राइवर ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने धमकी दी थी कि या तो काम बंद कर दो या जान से हाथ धोने के लिए तैयार रहो। डर का माहौल बनाते हुए उन्होंने कहा कि जब तक उनका कहा नहीं माना जाएगा, काम नहीं करने देंगे।
सूचना मिलते ही मुण्डकटी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी तेजपाल के अनुसार, शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, धमकी व मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा
रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

