हिसार : हांसी में नहर से मिला जींद से लापता युवक का शव

हिसार : हांसी में नहर से मिला जींद से लापता युवक का शव
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : हांसी में नहर से मिला जींद से लापता युवक का शव


हिसार, 17 नवंबर (हि.स.)। जींद से लापता हुए युवक नवीन का शहर हांसी क्षेत्र में पाली गांव में नहर पुल के पास बरामद हुआ है। लोगों ने शव को पुल के पास अटका देख कर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

जींद की कृष्णा कॉलोनी निवासी सचिन ने बताया कि उसका भाई 24 वर्षीय नवीन 12 नवंबर को दीवाली के दिन घर से घूमने के लिए निकला था। इसके बाद वापस घर नहीं लौटा। जींद के शहर थाना में उन्होंने नवीन की गुमशुदा की रिपोर्ट लिखवाई थी। परिवार के अलावा पुलिस भी उसका सुराग लगाने में जुटी थी। सचिन ने बताया कि गुरुवार शाम को पाली गांव की नहर के माइनर के पास नवीन का शव अटका हुआ मिला। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना के बाद वे भी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की तो वह उसके भाई नवीन का था। नवीन के शव को हांसी के नागरिक अस्पताल में लाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन

Share this story