हिसार: सुलखनी जलघर के टैंक में मिली मरी हुई मछलियां, महिलाओं ने प्रदर्शन करके जड़ा ताला

हिसार: सुलखनी जलघर के टैंक में मिली मरी हुई मछलियां, महिलाओं ने प्रदर्शन करके जड़ा ताला
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: सुलखनी जलघर के टैंक में मिली मरी हुई मछलियां, महिलाओं ने प्रदर्शन करके जड़ा ताला


हिसार: सुलखनी जलघर के टैंक में मिली मरी हुई मछलियां, महिलाओं ने प्रदर्शन करके जड़ा ताला


जल घर में कार्यरत कर्मचारियों के तबादले की उठी मांग, जलघर के टैंक में मरा हुआ मिला सांप

हिसार, 7 दिसंबर (हि.स.)। जिले के गांव सुलखनी में जल मिशन योजना के तहत लगभग 3.4 करोड रुपए की लागत से टैंक पगडंडिया व वाटर ट्रीटमेंट बनने के बावजूद भी गांव सुलखनी के ग्रामीणों को साफ स्वच्छ पेयजल न मिलने के कारण गांव की महिलाएं फिर से भड़क गई। पहले दिन महिलाओं ने जब तालाबंदी की थी उस दौरान कर्मचारियों ने ही ताला तोड़ दिया था।इससे महिलाएं आक्रोशित हो गई। महिलाओं ने जल घर पहुंच कर तालाबंदी कर दी।

गांव की महिलाओं ने स्पष्ट कहा कि करोड़ों की बिल्डिंग का हम क्या करें, जब पीने का पानी ही साफ सुथरा नहीं मिलेगा। इस दौरान महिलाओं को जलघर के पुराने टैंक में मरी हुई करीब 10 किलो की मछली भी मिली। महिला तारो देवी, सूरजमुखी, संतरों देवी, दर्शना, रोशनी व तन्नू समेत अनेक ग्रामीणों ने बताया कि गांव सुलखनी के जलघर का पानी बालसमंद सब ब्रांच नहर से आता है। यह पानी उनके जलघर में नहीं पहुंचता। पुराने टैंक में जमा काले रंग का खराब पानी व ट्यूबवेल का पानी सप्लाई में मिक्स करके दिया जा रहा है और नहर का पानी खेतों में चोरी करके लगाया जा रहा है। इन महिलाओं ने आरोप लगाया कि यह सब अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से हो रहा है। जलघर से दूषित पानी की सप्लाई दिए जाने के मामले में गुरुवार को भी ग्रामीणों की दूषित पेयजल समस्या का कोई समाधान नहीं निकला।

ग्रामीणों के अनुसार जिस पुराने टैंक का पानी सप्लाई में दिया जा रहा था उसी में मरी हुई मछलियां मिली। महिलाएं जलघर पहुचीं तो जलघर के पुराने टैंक में मृत मछली मिलने से वे भड़क गई। इस दौरान महिलाओं ने एक बार फिर से बुस्टिंग स्टेशन पर तालाबंदी कर दी। इसके अलावा जल मिशन के तहत हो रहे कार्य को भी रुकवा दिया। कर्मचारियों को भी बाहर निकाल दिया। हालांकि इस दौरान संबंधित विभाग तक ताला जड़ने की सूचना पहुच गई थी लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इस दौरान महिलाओं ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करने पर विवश होंगी।

इस बारे जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ कुलदीप कोहाड़ ने कहा कि समस्या का समाधान करवा दिया गया है। जन संकल्प यात्रा में व्यस्त होने के चलते महिलाओं द्वारा जलघर पर तालाबंदी की सूचना पर वो मौके पर नहीं आ सके।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story