रोहतक में स्कूल चाैकीदार की माैत, करंट लगने की आशंका

WhatsApp Channel Join Now

रोहतक, 12 जनवरी (हि.स.)। महम के सरकारी स्कूल के कमरे में चौकीदार का शव सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ठंड से बचाव के लिए कमरे में इलैक्ट्रिक हीटर लगाया हुआ था और अंदेशा लगाया जा रहा है कि करंट लगने से चौकीदार की मौत हुई है।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस के अनुसार रोहतक के सैनीपुरा निवासी रमेश महम स्थित सरकारी स्कूल में चौकीदार के रूप में काम करता था। शाम को वह डयूटी पर गया था, लेकिन सोमवार सुबह रमेश का शव संदिगध परिस्थितियों में स्कूल में बने कमरे में पड़ा मिला। घटना का पता उस वक्त लगा जब सुबह स्टाफ के सदस्य स्कूल पहुंचे तो देखा कि रमेश अचेत अव्यवस्था में पड़ा हुआ है और कमरे में ठंड से बचाव के लिए रखा हीटर रखा हुआ था। बताया जा रहा है कि सोते समय रमेश ने हीटर को छू लिया होगा और करंट लगने से उसकी जान चली गई। पुलिस ने इस संबंध में स्कूल स्टाफ के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

----------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story