यमुनानगर : नौ दिन से लापता राहुल का शव पश्चिमी नहर में मिला

यमुनानगर : नौ दिन से लापता राहुल का शव पश्चिमी नहर में मिला
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर : नौ दिन से लापता राहुल का शव पश्चिमी नहर में मिला
































- 3 महीने पहले हुई थी राहुल की शादी

यमुनानगर, 13 मार्च (हि.स.)। नौ दिन से लापता युवक राहुल निवासी शिवपुरी बी कालोनी का शव पश्चिमी यमुना नहर में मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह स्पष्ट होगी।

गौरतलब है कि राहुल 3 तारीख को सुबह 10 बजे के करीब अपनी बाइक पर दवाई लेने घर से निकला था। पहले उसने फोन भी नहीं उठाया और उसके बाद उसका फोन बंद मिला। राहुल रात भर घर वापस नहीं आया, तो परिजनों ने देर रात को इसकी जानकारी गांधी नगर पुलिस को दी थी। जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया था और तलाश जारी थी।

राहुल की मां और पत्नी ऋतु ने संयुक्त रूप से बताया था कि राहुल दवा की दुकान से दवाई लेने की बात कहकर घर से निकला था। थोड़ी देर बाद ही उसने फोन नहीं उठाया और फिर उसका फोन बंद मिला। वह रात को घर भी नहीं आया। उसका घर में कोई झगड़ा या और ऐसी किसी तरह की कोई बात भी नहीं थी। उनकी शादी को अभी तीन महीने का ही समय हुआ है। गांधी नगर थाना प्रभारी महरूफ अली ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आज पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मौत की वजह क्या है, रिपोर्ट आने बाद ही स्पष्ट होगा।

हिन्दुस्थान समचार/अवतार/सुमन/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story