फतेहाबाद: ट्रेन में मिला अधेड़ का शव, ठंड से मौत की आशंका
फतेहाबाद, 26 जनवरी (हि.स.)। फतेहाबाद जिले के जाखल रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर गाड़ी में एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। इस बारे सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए टोहाना के सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया है।
मृतक ने भगवा रंग के कपड़े पहने हुए थे और वह कोई साधु संत लग रहा है। मिली जानकारी के अनुसार हिसार से लुधियाना चलने वाली पैसेंजर गाड़ी जाखल की तरफ आ रही थी। रास्ते में यात्रियों ने ट्रेन में एक व्यक्ति को बेसुध हालत में पाया तो उन्होंने गाड़ी के स्टाफ को सूचना दी। व्यक्ति को संभाल गया तो वह मृत हालत में पड़ा मिला।
इसके बाद गुरुवार की रात जाखल पहुंचने पर शव को नीचे उतारा गया और जीआरपी पुलिस चौकी जाखल मौके पर पहुंची। शव की तलाशी ली गई, लेकिन उसके पास कोई भी पहचान पत्र नहीं मिला। उसकी उंगलियों के निशान भी लिए गये। अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक ने भगवा कपड़े पहने हुए थे, जिस कारण उसके कोई साधु संत होने और ठंड की वजह से उसकी मौत होने का अंदेशा जताया जा रहा है। रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।