यमुनानगर: लारेंस गैंग के शूटर का जला हुआ शव खेतों में मिला

यमुनानगर: लारेंस गैंग के शूटर का जला हुआ शव खेतों में मिला
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: लारेंस गैंग के शूटर का जला हुआ शव खेतों में मिला












यमुनानगर, 29 जनवरी (हि.स.)। सोमवार को लारेंस गैंग के शूटर राजन का जला हुआ शव थाना सदर यमुनानगर के अंतर्गत गांव गुलाब गढ़ के खेतों में मिला। देवेंद्र बंबीहा गैंग ने इसकी हत्या की जिम्मेदारी ली है और इसकी फेसबुक पर जानकारी डाली।

मृतक के हाथ पैर रस्सी से बंधे मिले और उसका शरीर पूरी तरह से जला हुआ था। इस खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर ट्रामा सेंटर के शव गृह में रखवाया गया है। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। इसकी सूचना स्पेशल टास्क फोर्स को भी दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सदर थाना यमुनानगर प्रभारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से आज 11 बजे के करीब सूचना मिली थी, एक शव गुलाब गढ़ के खेतों में मिला है। जिसकी पहचान राजन निवासी माजरा थाना लाडवा जिला कुरुक्षेत्र के रूप में हुई है। यह लारेंस गैंग का शूटर बताया जा रहा है। इसकी हत्या की जिम्मेदारी देवेंद्र बंबीहा गैंग ने ली है, जिसकी एक पोस्ट फेसबुक पर वायरल हो रही है। इसकी जांच जारी है। इसके शव को ट्रामा सेंटर में रखवाया गया है। स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को भी बुलाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story