कैथल: एक दिन पहले गायब हुई चीका की युवती का पंजाब के गांव राम नगर में मिला शव

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: एक दिन पहले गायब हुई चीका की युवती का पंजाब के गांव राम नगर में मिला शव


कैथल: एक दिन पहले गायब हुई चीका की युवती का पंजाब के गांव राम नगर में मिला शव


पुलिस मामले की जांच में जुटी

कैथल,1 नवंबर (हि.स.)। अज्ञात लोगों ने मंगलवार रात को चीका की एक युवती की हत्या कर उसका शव चीका से लगभग आठ किलोमीटर दूर पंजाब के गांव रामनगर के पास सड़क किनारे फेंक दिया। बुधवार सुबह किसी व्यक्ति ने पंजाब पुलिस को सड़क पर लड़की का शव पड़े होने की सूचना दी थी। पंजाब पुलिस ने मामले की जानकारी चीका पुलिस को दी।

मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी हेडक्वाटर उमेद सिंह व चीका थाना प्रभारी राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवती का शव कब्जे में ले जांच की। पंजाब व हरियाणा से फाेरेंसिक टीमें भी मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए। मृतक युवती की पहचान चीका की हुड्डा कालोनी नंबर तीन वंदना शर्मा के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचे डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि वंदना शर्मा मंगलवार दोपहर से गायब थी और उसके पिता भूपेंद्र शर्मा ने मंगलवार को ही उसकी गुमशुदगी संबंधी मामला चीका थाना में दर्ज करवाया था। डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवती की हत्या कर उसे यहां फेंका गया है। चीका थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार को वंदना का शव मिलने के बाद पुलिस ने एक दिन पहले उसके पिता भूपेंद्र शर्मा की शिकायत पर दर्ज किए गए 346 के मुकद्दमें में आईपीसी की धारा 302, 34 भी जोड़ जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए कैथल भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

Share this story