सोनीपत: पूर्व सैनिक का शव उसी की दुकान के फ्रीजर में मिला
-पूर्व सैनिक की पत्नी गीता ने वीरेंद्र की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को दी थी
-पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करवा शव स्वजनों को सौंपा
-हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरु की दी है
सोनीपत, 17 अप्रैल (हि.स.)। खरखौदा के गांव रोहणा में 13 अप्रैल से लापता पूर्व सैनिक वीरेंद्र का शव उसकी दुकान में ही रखें डीप फ्रीज़र में मिला है। फ्रिज में शव मिलने पर मंगलवार की रात को पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया और स्वजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच करने में लगी है।
गांव रोहणा निवासी गीता ने दो दिन पहले अपने पति वीरेंद्र की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को दी थी। उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 13 अप्रैल को उसका पति घर से अपनी कंफेंशनरी की दुकान पर गया था। जब वह वापस घर नहीं लौटा तो उन्होंने दुकान पर जाकर देखा। उन्हें दुकान भी बंद मिली, अपने स्तर पर आस-पास तलाश करने के बाद वीरेंद्र की कोई जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस को शिकायत दी थी।
पुलिस ने गीता की शिकायत पर उसके पति वीरेंद्र की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया था। मंगलवार रात को लापता वीरेंद्र का बेटा अपने चाचा के साथ अपनी दुकान पर पहुंचा और जब उन्होंने दुकान का शटर खोलकर दुकान के अंदर फ्रिज के अंदर से उन्हें बदबू आती महसूस हुई। उन्होंने फ्रिज खोला तो फ्रीज के अंदर विरेंद्र का शव पड़ा हुआ था। इस मामले की सूचना खरखौदा पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी अंकित का कहना है की शव को अपने कब्जे में लेने के साथ ही हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।