रोहतक के खाली प्लाट में मिला बुजुर्ग का शव
रोहतक, 30 दिसंबर (हि.स.)। जिले के गांव भालौठ में सरकारी स्कूल के पास स्थित एक खाली प्लाट में एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया है। बुजुर्ग के शरीर पर चोट के कोई नहीं निशान नहीं थे, जिससे प्रतीत होता है कि ठंड की वजह से बुजुर्ग की मौत हुई है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बुजुर्ग की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम गांव भालौठ स्थित सरकारी स्कूल के पास खाली पडे प्लाट में ग्रामीणों ने एक बुजुर्ग का शव पड़ा देखा। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए।
इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। बुजुर्ग की उम्र करीब 60 वर्ष के करीब बताई जा रही है। पुलिस ने आसपास के लोगों से इस बारे में पता किया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

