नारनौल में संदिग्ध हालात में मिली युवक की लाश
नारनौल, 13 अप्रैल (हि.स.)। जिले के गांव नांगल कालिया में रविवार को एक युवक की लाश मिली है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया है। वहीं युवक के परिजनों का कहना है कि युवक मजदूरी करने के लिए एक व्यक्ति द्वारा लाया गया था, मगर अब जब युवक की मौत हो गई तो व्यक्ति वहां से फरार है।
युवक का शव रविवार को गांव नांगल कालिया में एचपी गैस एजेंसी के सामने मिली। मृतक युवक की पहचान गांव कमानिया निवासी दीपक के रुप में हुई है। दीपक यहां पर मजदूरी करता था। जब परिजनों को इसकी सूचना लगी तो परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने जब लाश देखी तो वह घर के सामने चबूतरे पर पड़ी हुई थी। इस पर परिजनों ने वहां पर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व नांगल कालिया का बलराम फौजी नामक व्यक्ति दीपक को नौकरी कराने का नाम लेकर लाया था। अब उसकी यहां पर लाश मिली है, जबकि व्यक्ति फरार है।
परिजनों ने बताया कि दीपक मजदूरी करता था तथा उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। उसकी पत्नी भी मानसिक रूप से बीमार रहती है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला