सोनीपत: खाली प्लाॅट में नवजात लड़के का शव मिला
सोनीपत, 27 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत में किसी महिला ने बच्चे को जन्म के बाद शव को लावारिस हालत में फैंक दिया। घटना शनिवार सुबह की है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
थाना कुंडली में दी शिकायत में प्याऊ मनियारी में पेपर मिल के पास रहने वाले नितिन ने बताया कि वह समाज सेवा का कार्य करता है। उसे सूचना मिली की सतपाल निवासी नांगल कला की कालोनी के साथ खाली प्लाॅट में एक नवजात शिशु (लडका) का शव पड़ा है। वहां जाकर देखा तो एक नवजात का शव पड़ा था। आसपास के लोगों ने शव को एक तसले से ढ़क दिया था। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।
कुंडली थाना के जांच अधिकारी एएसआई नरेश ने बताया कि टेलिफोन से थाना में सूचना प्राप्त हुई कि पेपर मील प्याऊ मनियारी कुंडली मे नवजात शिशु की लाश पड़ी है। वह सिपाही प्रदीप के साथ मौके पर पहुंचा। वहां पर नितिन ने पुलिस को पूरी जानकारी दी। अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के लिए आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।