झज्जर: भैया दूज पर पत्नी के साथ ससुराल गए युवक की हत्या कर फेंका शव
- बादली के पास केएमपी के साथ कच्चे रास्ते में मिला शव
झज्जर, 15 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली के नजफगढ़ से झज्जर जिला के नूना माजरा गांव में पत्नी के साथ भैया दूज का त्योहार मनाने पहुंचे एक युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव बादली के पास कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे से नीचे कच्चे रास्ते में फेंक दिया। शव पूरी तरह से लहूलुहान हालत में मिला। युवक की कार शव से कई किलोमीटर दूर बादली-झज्जर मार्ग पर मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।
बादली थाना पुलिस को बुधवार को केएमपी पुल के नीचे खेतों के रास्ते में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की। आसपास के लोगों की मदद से पहचान के लिए प्रयास किए गए तो युवक की पहचान दिल्ली के नजफगढ़ निवासी प्रवीन के तौर पर हुई। वह मूल रूप से खेड़ी आसरा गांव का रहने वाला था। मृतक के सिर, पेट और हाथों पर चोट के कई गहरे निशान मिले हैं। जिससे तय पाया गया है कि प्रवीन की हत्या की गई है और शव को फेंका गया है। सबूत जुटाने के लिए मौके पर एफएसएल टीम की मदद ली गई। डीएसपी धर्मबीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और जांच में मार्गदर्शन किया। डीएसपी ने बताया कि प्रवीन के मामा के पुत्र विकास की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच के लिए कई टीम गठित की गई हैं।
मृतक प्रवीन की बुआ के लड़के विकास ने बताया कि प्रवीन 14 नवंबर की शाम को करीब सरीब साढ़े पांच बजे नजफगढ़ से नूना माजरा गांव में पत्नी प्रियंका के मायके पहुंचा था। कुछ देर रुकने के बाद वह पत्नी प्रियंका को उसके मायके में छोड़कर अपने पैतृक गांव आसरा गांव में जाने की बात कहकर निकल गया। जिसके बाद प्रवीन का कोई पता नहीं चला। अगले दिन 15 नवंबर को बादली के पास प्रवीन का शव मिलने की सूचना मिली।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।