झज्जर : नहर में मिले एक महिला के पति और लिव-पार्टनर के शव

झज्जर, 6 जुलाई (हि.स.)। जिला के बेरी क्षेत्र में गांव बाकरा के पास जवाहरलाल नेहरू नहर में रविवार को रोहतक में रह रही बिहार मूल की एक महिला के पति और महिला के लिव-इन-पार्टनर के शव मिले। रोहतक शहर में दोनों ने एक साथ नहर छल्लांग लगाई थी। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों ने आत्महत्या के उद्देश्य से नहर में छल्लांग लगाई थी या नहाने के लिए। मृतकों की पहचान गांधीनगर रोहतक के निवासी अमित और बिहार के जिला खगड़िया के मूल निवासी लक्ष्मण के रूप में की गई। झज्जर जिला पुलिस ने नागरिक अस्पताल झज्जर में पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए।
गांव बाकरा के निकट एक ग्रामीण किसान को जेएलएन नहर के हेड में किसी व्यक्ति का शव फंसा हुआ नजर आया। यह ग्रामीण इस शव को देख रहा था कि कुछ ही समय बाद उसको नहर में दूसरी लाश बहकर आती हुई दिखाई दी। यह शव भी आकर हेड में उलझ गया। कुछ ही देर में मौके पर कई लोग इकट्ठे हो गए। बेरी थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव नहर से बाहर निकलवाए। नहर में शव पीछे से भाकर आए थे इसलिए रोहतक पुलिस से संपर्क किया गया तो पता लगा कि यहां के निवासी दो युवक कुछ ही घंटे पहले नहर में कूदे थे जिनकी तलाश की जा रही है। इन युवकों के नहर में कूदने की जानकारी रोहतक पुलिस को युवकों के परिजनों ने दी थी। परिजनों ने पुलिस से नहर में कूदे युवकों को तलाश करने में मदद के लिए गुहार लगाई थी। बेरी पुलिस के बताने पर रोहतक पुलिस दोनों मृतकों के परिजनों को साथ लेकर बाकरा हेड पहुंची। यहां पहुंचे परिजनों में अमित की मां व बहन और लक्ष्मण की पत्नी शामिल थी। तीनों ने दोनों मृतकों की पहचान की। मृतकों के परिजनों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता लगा कि लक्ष्मण की पत्नी के साथ अमित काफी दिन से लिव-इन-पार्टनर के रूप में रहता था। रविवार सुबह दोनों एक साथ रोहतक में ही जेएलएन नहर में कूद गए। किसी जानकार ने देखा तो दोनों के नहर में कूदने की सूचना उनके परिजनों को दी, तभी से दोनों परिवारों के लोग पुलिस की मदद से युवकों की तलाश कर रहे थे। बाद में नागरिक अस्पताल झज्जर में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए। परिजनों से पूछताछ के बावजूद पुलिस इस बात का खुलासा नहीं कर सकी कि दोनों युवक आत्महत्या के उद्देश्य से नहर में कूदे थे अथवा नहाने के लिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज