सोनीपत: मेरा गांव मेरा देश रिसोर्ट में विदेशी महिला दिल्ली के युवक के शव मिले
सोनीपत, 22 जनवरी (हि.स.)। गांव कामी स्थित मेरा गांव मेरा देश रिजॉर्ट में उज्बेकिस्तान की युवती व दिल्ली के युवक के संदिग्ध अवस्था में सोमवार की सुबह दो शव मिले हैं। शव रूम नंबर 14 में दोनों के अर्धनग्न अवस्था में मिले हैं। सुबह कर्मियों ने दोनों के शवों को देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने प्राथमिक जांच की तो युवती का पासपोर्ट मिला है। जिसमें उसकी पहचान उज्बेकिस्तान की रहने वाली अब्दुलेव्या मखलियो व युवक की पहचान दिल्ली के अशोक विहार निवासी हिमांशु के रूप में हुई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। युवक के परिजन अस्पताल में पहुंचे हैं। हालांकि वह कुछ बताने से इंकार कर रहे हैं। युवती के लिए एंबेसी में संपर्क किया गया है।
दिल्ली के अशोक विहार का रहने वाला हिमांशु अपनी विदेशी दोस्त उजेबिकस्तान की रहने वाली अब्दुलविया मखविल्या के साथ रिजॉर्ट में रविवार को रुकने आए थे, लेकिन अल सुबह जब दोनों रूम से बाहर नहीं आए तो रिसोर्ट के कर्मचारियों को शक हुआ कि रूम से कोई भी बाहर नहीं आ रहा है। उन्होंने कमरे के अंदर झांक कर देखा तो दोनों मृत अवस्था में पड़े हुए थे।
थाना प्रभारी करमजीत ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि मेरा गांव मेरा देश रिसोर्ट में संदिग्ध परिस्थितियों में दो की मौत हो गई है। कमरे से शराब की बोतल व कुछ चीजें बरामद हुई है, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों खुलासा हो पाएगा। विदेशी एंबेसी से संपर्क किया जा रहा है और हिमांशु के परिजन सोनीपत पहुंच गए हैं।
कामी के पास स्थित रिजॉर्ट मेरा गांव मेरा देश में रविवार रात साढ़े 8 बजे एक युवक-युवती ने कमरा बुक कराया था। सुबह दोनों कमरे में मृत अवस्था में मिले। युवक का शव बाथरूम के बाहर पड़ा था और युवती बैड पर थी। दोनों अर्धनग्न अवस्था में मिले हैं। कर्मियों ने शवों को देखकर मामले से पुलिस को जानकारी दी थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।