रोहतक:नहर में डूबे दोस्तों के शव बरामद,हवन सामग्री प्रवाहित करने उतरे थे

WhatsApp Channel Join Now

पैर फिसलने से डूबने लगा दीपांशु बचाने उतरा विकास भी डूबा

16 घंटे के बाद एनडीआरएफ की टीम की मदद से मिल पाए शव

पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के किया हवाले

रोहतक, 8 अप्रैल (हि.स.)। रोहतक के रहने वाले दो दोस्तों की नहर में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। दोनों ने नवरात्रों के व्रत रखे हुए थे। व्रत समापन पर किए गए हवन की सामग्री नहर में प्रवाहित करते वक्त दोनों की नहर में डूबने से मौत हो गई। 16 घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम की मदद से मंगलवार को दोनों के शव रोहतक के साथ से गुजरने वाली जेएलएन नहर से बरामद कर लिए गए हैं। रोहतक पीजीआई में दोनों का पोस्टमार्टम करवा पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार थाना शिवाजी कॉलोनी में कार्यरत एएसआई जयप्रकाश ने बताया कि साेमवार शाम को थाना में डायल 112 नंबर से कॉल आई थी की दो लोग नहर में डूब गए हैं। काफी पता लगाने के बाद दोनों का कोई सुराग नहीं मिल रहा था। नहर के साथ खड़ी मोटरसाइकिल के नंबर से एक लड़के का पता लगाया गया, जिनके परिजनों से जानकारी लेकर दोनों किशोर की नहर में खोज की गई। 16 घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम की मदद से आज दोनों के शव बरामद किए हैं। जयप्रकाश ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि दोनों दोस्त थे और रोहतक के रहने वाले थे। जिन्होंने नवरात्रों के व्रत रखे थे समापन पर दोनों के घरों में हवन किया गया था, जिसकी बची हुई सामग्री को प्रवाहित करने के लिए दोनों दोस्त एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जेएलएन नहर पर पहुंचे थे। बताया गया है कि दीपांशु जब सामग्री प्रभावित करने लगा तो उसका पर फिसल गया और वह नहर में जा गिरा पानी गहरा होने की वजह से दीपांशु डूबने लगा, जिसको बचाने के लिए विकास भी नहर में उतर गया लेकिन दोनों ही नहर में डूब गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story