सोनीपत: विवि की प्लेसमेंट में योगदान देंगे डीसीआरयूएसटी के पूर्व छात्र
-हॉस्टल के मेस में एसी लगाने के लिए दिए 4.21 लाख रुपए
सोनीपत, 19 नवंबर (हि.स.)। दीनबंधू छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के पूर्व विद्यार्थी अपने हॉस्टल के कमरे व क्लास रूम को देखकर भावुक हो गए। पूर्व छात्रों ने हॉस्टल में मैस में एसी लगाने के लिए 4.21 लाख रुपए दिए हैं। वह विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट में अहम योगदान देंगे।
डीसीआरयूएसटी, मुरथल में पूर्व विद्यार्थियों के लिए छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। 94 बैच के विद्यार्थियों का सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के अनेक विद्यार्थी भारतीय प्रशासनिक व प्रदेश की प्रशासनिक सेवा में कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी आंत्रप्रन्योर भी है। विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी प्रदीप मलिक ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रथम स्थान प्राप्त करे विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया था।
विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के वर्तमान विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव सांझा किए तथा उन्हें सफलता के मूल मंत्र दिए। पूर्व विद्यार्थियों ने आश्वासन दिया है कि विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट में वे अहम योगदान देंगे। पूर्व छात्रों में इंजीनियर संजय जैन, इंजीनियर विकास गुप्ता, मुकेश टंडन, इंजीनियर जोगिंद्र सिंह, इंजीनियर विकास सिक्का, आर्किटेक्ट प्रीति बुरा, इंजीनियर दीपिका व इंजीनियर रूची गर्ग आदि शामिल रहे। पूर्व छात्र एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो.सुरेंद्र दहिया, महासचिव डा.मनोज पंवार, प्रो.सुखदीप सिंह, खेल निदेशक डा.बिरेंद्र सिंह हुड्डा, डा.सतपाल व कमलजीत ढिल्लो आदि उपस्थित थे। अगले वर्ष के लिए डा.सतपाल को अध्यक्ष व डा.मनोज पंवार को महासचिव बनाए गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।