झज्जर: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर टीकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
- बाहरी दिल्ली के डीसीपी जिमी चिराम और मुंडका थाना प्रभारी गुलशन गुप्ता ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
झज्जर, 10 फरवरी (हि.स)। आगामी 13 फरवरी को किसानों के दिल्ली कूच को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को टीकरी बॉर्डर पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संबंधित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए।
बाहरी दिल्ली के डीसीपी जिमी चिराम व मुंडका थाना प्रभारी गुलशन गुप्ता दल बल के साथ टीकरी बॉर्डर पहुंचे। किसानों को 13 फरवरी को दिल्ली में प्रवेश न देने के लिए बॉर्डर पर बैरिकेड की संख्या बढ़वा दी। एक क्रेन भी मौके पर खड़ी करवाई गई। इस संसाधनों की संख्या कल तक बढ़ा दी जाएगी।
काफी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। डीसीपी जिमी चिराम ने कहा कि किसान शांति पूर्वक रहेंगे तो अलग बात है, कानून का उल्लंघन किया तो किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। झज्जर जिला पुलिस ने भी जिले की सीमा में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-9 पर बहादुरगढ़ क्षेत्र में सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाने की तैयारी कर ली है। पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन इस दिशा में विशेष रूप से लगे हुए हैं। रोहद टोल टैक्स बैरियर, जाखोदा में किसान चौक, सेक्टर-9 मोड़ के पास और टीकरी बॉर्डर पर पुलिस किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए खास इंतजाम करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।