फतेहाबाद: डीसी ने गांवों का दौरा कर गिरदावरी की पड़ताल की, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

फतेहाबाद: डीसी ने गांवों का दौरा कर गिरदावरी की पड़ताल की, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: डीसी ने गांवों का दौरा कर गिरदावरी की पड़ताल की, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश


फतेहाबाद, 20 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त राहुल नरवाल ने बुधवार को नथवान व चिम्मो गांवों में गिरदावरी की पड़ताल कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पटवारी व अन्य कर्मचारी गांव वाइज बनाए गए शेड्यूल के अनुसार तय समय सीमा में गिरदावरी करें।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रिकॉर्ड का अच्छी तरह से मिलान करें, ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी न हो। खराबा रिपोर्ट तैयार करते समय किसानों से भी बातचीत करें। उपायुक्त ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल खराबे की रिपोर्ट क्षतिपूर्ति पोर्टल पर डालने के लिए किसानों को जागरूक करें। किसानों को बताए कि क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसल खराबे की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई तो मुआवजे से वंचित रह जाएंगे।

उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को विशेष गिरदावरी के लिए निर्देश देते हुए कहा कि किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए दी जाने वाली हरसंभव मदद उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गिरदावरी बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। इस काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर रतिया एसडीएम जगदीश चंद्र, तहसीलदार विजय कुमार, कानूनगो जग्गा सिंह, हरिसिंह, पटवारी मदन सिंह, सतीश सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story