सोनीपत: गैर-हाजिर मिले चिकित्सा अधिकारी को डीसी ने किया तलब
-डीसी ने पीएचसी का औचक निरीक्षण दौरान पुरखास पीएचसी के डाक्टर गैर हाजिर मिले
सोनीपत, 26 दिसंबर (हि.स.)। गन्नौर के गांव पुरखास के ग्रामीणों की खेल स्टेडियम की मांग को पूरा करवाने के उद्देश्य से उपायुक्त डा. मनोज कुमार मंगलवार की सुबह पहुंचे। उन्होंने पीएचसी का औचक निरीक्षण किया, जिसमें गैर-हाजिर मिले चिकित्सा अधिकारी को अपने कार्यालय में उपस्थित होकर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए।
पुरखास गांव में खेल स्टेडियम के निर्माण कार्य को पूरा करवाने के लिए जमीन की आवश्यकता है, जिसके लिए उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने सभी संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। वे गांव में पहुंचे, जहां सरपंच ने खेल स्टेडियम के लिए जमीन देने की पेशकश की। किंतु खेल स्टेडियम तक रास्ते की चौड़ाई का तकनीकी मामला आ गया। पुरखास राठी के सरपंच प्रतिनिधि सुनील जांगड़ा ने गांव में दूसरे स्थान पर उपलब्ध जमीन की जानकारी भी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि साथ लगता गांव उन्हें खेल स्टेडियम के लिए जमीन देने को तैयार हैं, जिसके लिए बदले में वे अन्य स्थान पर संबंधित गांव को जमीन देने को राजी हैं। उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए सरपंच को प्रस्ताव पास करके देना होगा। वे जमीन तबादले का केस बनाकर मुख्यालय भेज देंगे। सरकार खेल स्टेडियम बनाने को तैयार है।
उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने पीएचसी पुरखास का औचक निरीक्षण किया। हाजिरी रजिस्टर की जांच की। डेंटिस्ट सहित चिकित्सा अधिकारी गैर-हाजिर मिले। जांच के दौरान ही डेंटिस्ट कुछ देर बाद उपस्थित हो गए। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी के संदर्भ में सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वे उन्हें लेकर उनके कार्यालय में उपस्थित हों। वे नियमित रूप से दवाओं की मांग भेजें ताकि समय पर उसे पूरा किया जा सके। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि जो दवाइयां उपलब्ध हैं वे ग्रामीणों को अवश्य उपलब्ध करवायें। तहसीलदार मनोज कुमार, बीडीपीओ पूनम चंदा, जिला पार्षद सतीश गुलिया, सरपंच मोनिका के पति सुनील जांगड़ा, कोच देवेंद्र दहिया आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।