झज्जर जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई मतगणना
झज्जर, 8 अक्तूबर (हि. स.)। जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना मंगलवार को झज्जर के नेहरू कॉलेज प्रांगण में स्थित केंद्र पर मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। मतगणना के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मतगणना प्रक्रिया पर नजर रखी।
डीसी शक्ति सिंह ने कहा कि मतगणना प्रत्याशियों व उनके मतगणना एजेंट के सामने पारदर्शिता के साथ की गई, जिसमें भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों की पालना सुनिश्चित किया गया। डीसी ने बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए स्थानीय नेहरू कॉलेज में बनाए गए अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाए गए थे। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने में सभी ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है। मतगणना केंद्रों पर मतगणना पर्यवेक्षक मुक्तानंद अग्रवाल (आईएएस) व अबनिकांता पटनायक(आईएएस), नारायण चंद्र विश्वास (आईएएस), एजे देसाई (आईएएस) की मौजूदगी में पूरी पारदर्शिता के साथ मतगणना संपन्न करा ली गई।
उन्हाेंने बताया कि परिणामाें के बाद विजेता रहे प्रत्याशियों को संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों काे निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपे गए। झज्जर विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी रविंद्र यादव ने इंडियन नेशनल कांग्रेस की विजेता गीता भुक्कल काे, बेरी के एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी रविंद्र मलिक ने कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी डॉ. रघुबीर सिंह कादयान काे, बादली विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी सतीश यादव ने कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी कुलदीप वत्स काे, बहादुरगढ़ के एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी परमजीत सिंह ने विजयी रहे निर्दलीय उम्मीदवार राजेश जून को निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंप दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।