झज्जर : थ्री लेयर सुरक्षा घेरे में होगी मतगणना, नेहरू कॉलेज में तैयारियां पूरी
-मंगलवार को होने वाली मतगणना को लेकर डीसी ने अधिकारियों के साथ मीटिंग में तैयार की रणनीति
झज्जर, 7 अक्टूबर (हि.स.)। जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना मंगलवार को नेहरू कॉलेज झज्जर के परिसर में होगी। मतगणना की तैयारी सोमवार शाम तक पूरी कर ली गई। मतगणना थ्री लेयर सुरक्षा घेरे में की जाएगी। केवल अधिकृत व्यक्तियों की कॉलेज में एंट्री होगी। सुबह 8 बजे से जिला के चार विधानसभा बहादुरगढ़, बेरी, झज्जर और बादली के लिए मतगणना प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने सोमवार को एडीसी, रिटर्निंग अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ नेहरू कॉलेज परिसर में स्थापित मतगणना केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने उपरांत बैठक में मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि काउंटिंग एजेंट एवं काउंटिंग स्टाफ के लिए अलग-अलग प्रवेश की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने मतगणना केंद्र में केवल अधिकृत मीडिया कर्मियों को एंट्री दी जाएगी जिन्हें चुनाव आयोग द्वारा पास जारी किए गए हैं। मीडिया कर्मियों के लिए अलग से सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है। मतगणना केंद्र में मीडिया कर्मियों को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने की अनुमति नहीं होगी, केवल मीडिया की सुविधा के लिए स्थापित कक्ष तक मोबाइल ले जाया जा सकता है।
मतगणना केंद्रों में प्रथम सुरक्षा घेरा संबंधित मतगणना केंद्र से 100 मीटर दूरी से प्रारंभ होगा। यह स्थान पैदल क्षेत्र होगा। यहां पर वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इस क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी। इस क्षेत्र में प्रवेश करने वाले अपने प्रवेश पत्र साथ रखेंगे और बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश निषेध रहेगा। द्वितीय सुरक्षा चक्र परिसर के प्रवेश द्वार पर होगा। प्रवेश द्वार पर गहन जांच के उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा। तीसरा चक्र आंतरिक सुरक्षा के रूप में गणना हॉल के प्रवेश द्वार पर होगा। सुरक्षा कर्मियों की टुकड़ी से लैस प्रवेश द्वार पर भी गहन जांच की व्यवस्था रहेगी।
डीसी ने सभी एसडीएम व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतगणना केंद्र में बेहतर व्यवस्था की जाए जिससे सुगमता पूर्वक मतगणना का कार्य पूरा हो। उन्होंने कहा कि जिले में सभी चार विधानसभा के लिए अलग-अलग काउंटिंग हॉल होंगे। मतगणना के कार्य की वीडियोग्राफी की जाएगी।
मतगणना केंद्र के अंदर मतगणना एजेट मोबाइल नहीं ला सकेंगे। इसके अलावा चाबी, पर्स या अन्य किसी प्रकार का सामान भी अंदर नहीं ला सकेंते। मतगणना कक्ष में स्टाफ सदस्यों को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। एजेंट्स के मोबाइल व सामान रखने के लिए कॉलेज में अलग से व्यवस्था की जाएगी।
हरियाणा विधानसभा आम चुनाव की आठ अक्टूबर को होने वाली मतगणना को लेकर मतगणना स्टाफ के दूसरे रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया सोमवार को काउंटिंग ऑब्जर्वर मुक्तानंद अग्रवाल (आईएएस), अबनिकांता पटनायक (आईएएस), नारायण चंद्र विश्वास (आईएएस) और एजे दिसाई की मौजदूगी में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि नेहरू कॉलेज में चारों विधानसभा की मतगणना के लिए अलग से प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बादली, बेरी, झज्जर में 10 प्लस 1 व बहादुरगढ़ में 14-प्लस 1 टेबल लगेंगी। 8 अक्तूबर को सुबह मतगणना स्टाफ की फाइनल रेंडमाइजेशन किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।