सोनीपत: शिविर में उपायुक्त ने 102 में से अधिकांश शिकायतों का किया समाधान

सोनीपत: शिविर में उपायुक्त ने 102 में से अधिकांश शिकायतों का किया समाधान
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: शिविर में उपायुक्त ने 102 में से अधिकांश शिकायतों का किया समाधान


सोनीपत, 21 जून (हि.स.)। जिले के लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक जिला और उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने समाधान शिविर के दौरान आई 102 शिकायतों में से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया।

उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों में लोगों की समस्याओं का त्वरित निवारण किया जा रहा है, जिससे उन्हें राहत मिले। शिविर में आने वाली शिकायतें मुख्यतः पीने के पानी की व्यवस्था, परिवार पहचान पत्र, पेंशन, राशन कार्ड, प्रॉपर्टी आईडी और पुलिस विभाग से संबंधित थीं। उपायुक्त ने कहा, हमारा प्रयास है कि जिला और उपमंडल स्तर पर अधिकारियों द्वारा जनसेवा को समर्पित होकर समस्याओं का प्रभावी रूप से समाधान किया जाए।

उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी शिकायतें समाधान शिविरों के माध्यम से निपटवाएं। समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं, जिससे समस्याओं का समाधान त्वरित हो रहा है। इस अवसर पर डीसीपी नरेंद्र, एसडीएम अमित कुमार, नगराधीश पूजा कुमारी, डीआरओ हरिओम अत्री सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story