सोनीपत: डीसी ने श्रवण एवं वाणी केंद्र तथा बाल भवन में सफाई व्यवस्था पर लगाई फटकार
-एक अधिकारी का वेतन काटने और व्यवस्थाओं को सुदृढ करने के निर्देश दिए
सोनीपत, 4 अप्रैल (हि.स.)। उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने श्रवण एवं वाणी नि:शक्त जन कल्याण केंद्र बाल भवन रेडक्रॉस और रूहचि का निरीक्षण किया। रखरखाव व साफ सफाई को लेकर फटकार लगाई है। निरीक्षण करने के बाद एक अधिकारी का वेतन रोकने व बाल भवन के बच्चों का स्कूलों में दाखिला करवाने के निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को उपायुक्त ने व्यवस्थाओं से असंतुष्ट होने पर नाराजगी जताई और सुधार के निर्देश दिए हैं। बाल भवन के माध्यम से जन कल्याण केंद्र को विशेष सहयोग के निर्देश दिए। वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों, केंद्र के स्टाफ से भी बातचीत कर जानकारी ली। बाल भवन में बच्चों की संख्या की समीक्षा की। ब्यूटी केयर ट्रेनिंग सेंटर में एक भी छात्रा न होने को लेकर भी सवाल किया। बाल पाठशाला में पढ़ रहे बच्चों के साथ समय बिताया। रोहन, लक्ष्मी व सोनिया तथा कन्हैया से बातचीत कर उनकी पढ़ाई व अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।
बाल पाठशाला के बच्चों का स्कूलों में दाखिला करवायें। जिला रैडक्रॉस सोसायटी और रूहचि स्कूल का दौरा किया। रेडक्रॉस सोसायटी सचिव दोहरे चार्ज के चलते अपनी सीट पर नहीं मिले। टीआई का सेंपलिंग प्रक्रिया को जाना। परिसर में जर्जर हाल खड़े वाहनों को कंडम करवाने के निर्देश दिए। श्रवण एवं वाणी नि:शक्त जन कल्याण केंद्र के संयुक्त निदेशक सविंद्र सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा, रूहचि स्कूल की प्रिंसीपल मालती शर्मा, रेडक्रॉस सोसायटी के प्रशिक्षण अधिकारी संजय कुमार आदि साथ रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।