सोनीपत:डीसी ने दिए हाउसिंग सोसायटी अग्निकांड में जांच के आदेश

सोनीपत:डीसी ने दिए हाउसिंग सोसायटी अग्निकांड में जांच के आदेश
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत:डीसी ने दिए हाउसिंग सोसायटी अग्निकांड में जांच के आदेश


सोनीपत, 13 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 सोनीपत के अपैक्स ग्रीन हाउसिंग सोसाइटी की इमारत में शनिवार की रात लगी आग की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे उपायुक्त को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। लोगों ने अपना दर्द ब्यान किया। वहीं पर एक महिला रोते हुए बोली कि डीसी साहब हमारी जान बचा लो। अभी तक आगजनी के कारणों को पता नहीं लग पाया है।

शनिवार की आधी रात को 14 मंजिला की इस इमारत की सातवीं मंजिल में आग लग गई थी। आठ मंजिलों पर लगभग 50 परिवार फंसे थे हालांकि लोगों को रेस्क्यू करने के लिए प्रशासन ने पूरी मशक्कत करके बचा लिया था। सोनीपत में हाइड्रोलिक मशीन नहीं होने के कारण बचाव के लिए चलाए जा रहे कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ा था। लोगों ने अपनी जान पर खेल कर आग में फंसे कुछ लोगों साड़ी, बैडशीट की रस्सी बनाकर बचाने का कार्य किया गया था।

सूचना मिलने पर उपायुक्त डा. मनोज कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। लोगों की सुनवाई करने के बाद उपायुक्त ने आग लगने के कारणों को पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं। लोगों को आश्वासन दिया है लापरवाह और इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story