मानसून से पहले बाढ़ प्रबंधन पर फोकस, डीसी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
मानसून से पहले बाढ़ प्रबंधन पर फोकस, डीसी ने अधिकारियों को दिए निर्देश


कैथल, 31 दिसंबर (हि.स.)। आगामी मानसून सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाढ़ बचाव प्रबंधन की तैयारियां अभी से तेज कर दी हैं। बुधवार को उपायुक्त अपराजिता ने सिंचाई विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर स्पष्ट किया कि बाढ़ से निपटने के लिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग अभी से जमीनी स्तर पर तैयारियां शुरू करें और हर कार्य समय पर पूरा किया जाए।

बैठक में डीसी ने जिले में उपलब्ध सभी पंप सेटों की विस्तृत सूची तैयार करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जो पंप खराब स्थिति में हैं, उनकी तुरंत मरम्मत करवाई जाए ताकि जलभराव या आपात स्थिति में तकनीकी दिक्कत न आए। साथ ही संवेदनशील और अति महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश भी दिए गए।

उपायुक्त ने नहरों, ड्रेनों और जल निकासी व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि मानसून से पहले सभी नहरों और नालों की सफाई हर हाल में पूरी होनी चाहिए और इसका असर धरातल पर नजर आना चाहिए। संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की पहचान कर वहां पहले से ही मिट्टी और बजरी के कट्टे भरकर रखने के निर्देश भी दिए गए, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत उपयोग किया जा सके।

डीसी अपराजिता ने कहा कि बाढ़ नियंत्रण से जुड़े निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। नदियों और नालों पर बनाए जाने वाले स्टड, दीवारें और अन्य सुरक्षा संरचनाएं मानकों के अनुरूप और मजबूत होनी चाहिए। कार्य पूर्ण होने के बाद स्थानीय लोगों से फीडबैक लेने पर भी जोर दिया गया, ताकि वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा सके।

बैठक में पोलड गांव के पास सरस्वती नदी में गंदा पानी छोड़े जाने के मामले पर भी चर्चा हुई। डीसी ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को मौके का निरीक्षण करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व भारी जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों के कार्यों का पूरा रिकॉर्ड तैयार रखें और बाढ़ प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। बैठक में सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीआरओ चंद्र मोहन सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे

Share this story