कैथल: जिला उपायुक्त बोले: स्ट्रांग रूम की हार्ड ड्राइव के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं
मतगणना केंद्र की एलइडी में गाने चलने का मामला
सीसीटीवी की फुटेज बिल्कुल सुरक्षित, उस अवधि की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं को दिखाई गई और उन्होंने इसमें जाहिर की संतुष्टि: प्रशांत पवार
कैथल,3 जून (हि.स.)। कैथल के उपायुक्त प्रशांत पंवार ने कहां है कि को स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र-17 कैथल विधानसभा में हार्ड ड्राइव में कोई खराबी नहीं हुई थी। सीसीटीवी की फुटेज बिल्कुल सुरक्षित है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी, कैथल ने इस बात की पुष्टि की है कि उक्त मतगणना केंद्र पर हार्ड ड्राइव डैमेज नहीं हुई थी, बल्कि यह स्क्रीन मिररिंग का मामला था। इसे उक्त राजनीतिक दलों के एजेंट ने भी सत्यापित किया है। फिर भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है और डीएसपी सिटी, कैथल मामले की छानबीन कर रहे हैं। मंगलवार देर शाम एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने इस मामले में सफाई दी।
एआरओ, कैथल को स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र-17 कैथल विधानसभा में तैनात ड्यूटी मजिस्ट्रेट की ओर से शिकायत मिली थी कि स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी की एलईडी स्क्रीन पर अचानक संगीत, गीत चलने लगा है। उस वक्त नायब तहसीलदार, कैथल और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे। गत दिवस सोमवार को सुबह 9 बजे 4 जून को होने वाली काउंटिंग की रिहर्सल के लिए काउंटिंग टीम व चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी व अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता वहां मौजूद थे। इस घटना के बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी को मामले से अवगत करवाया। जिसमें पता लगा कि एलईडी में स्क्रीन मिररिंग/ वाईफाइ अनेबल होने की वज़ह से डिस्प्ले किसी के मोबाइल फोन से कनेक्ट हो गई थी, लेकिन तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे ठीक कर दिया गया था। सीसीटीवी की फुटेज बिल्कुल सुरक्षित है और उस अवधि की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी मौके पर मौजूद राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिखाई गई और उन्होंने इसमें संतुष्टि जाहिर की है।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।